कार्यालय की सामग्री रखा दलाल,मामाला पहुंचा थाने कार्यवाही ठंडे बस्ते में
सिंगरौली जिले के (म.प्र.)डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन चितरंगी द्वारा संचालित प्रकाश समुदाय आधारित संगठन चिकनी कार्यालय के लिए आई सामग्री को दलाल द्वारा जबरदस्ती अपने घर में रखने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, ग्राम संगठन के, अध्यक्ष, सचिव द्वारा बताया गया कि,प्रकाश समुदाय आधारित संगठन चिकनी कार्यालय की सामग्री ,रिकार्ड बैठक विवरण, भुगतान बाउचर, सहित दरी, आलमारी, कुर्सी, इत्यादि, कार्यालय के सामग्री को दलाल सीता प्रसाद जायसवाल नें जबरदस्ती अपने घर में रख लिया है।
CLF के अध्यक्ष, सचिव, लेखापाल के द्वारा जब सामग्री मांगी जाती है तो सीता प्रसाद जायसवाल द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।
बीस प्रतिशत कमिशन के चलते नहीं मिला मानदेय,
वहीं ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि, (म.प्र.) डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिंगरौली में पदस्थ DPM मंगलेश्वर सिंह बघेल के द्वारा जिन CLF द्वारा 20%कमिशन दिया गया उनका भुगतान हो गया और जिन CLF के द्वारा 20%कमिशन नहीं दिया गया उनका मानदेय रोक दिया गया।
समूह की महिलाओं ने बताया कि, इसकी शिकायत ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2025 को चितरंगी थाने में की गयी लेकिन आज दिनांक तक कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई और जिम्मेदार अधिकारी आरोपियों से साठ गांठ बना अपना हिस्सा लेकर शिकायत को ठंडे बस्ते में रख दिए।
संवाददाता : आशीष सोनी

0 Comments