"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत ग्राम पंचायत ननासा में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत ननासा में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना रहा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन में ग्रामीणजनों, युवाओं, महिला स्व-सहायता समूहों एवं स्कूली बच्चों ने सहभागिता करते हुए विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ननासा के सरपंच रोहित तिवारी ने कहा
"प्रकृति हमारी माँ है और हर वृक्ष उस माँ के आशीर्वाद का प्रतीक। हम सभी ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया है कि हर वर्ष एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाएंगे।"
कार्यक्रम के दौरान फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण प्रेम और सामाजिक जागरूकता का यह समन्वय ग्राम ननासा को एक हरा-भरा और स्वच्छ ग्राम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।
आशीष शर्मा (विधायक)भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी कन्नौद मंडल अध्यक्ष हुकम पटेल अनोखी चौहान संतोष जाट गोविंदा धुत रोहित तिवारी (सरपंच, ग्राम पंचायत ननासा) रामोतार भदौरिया अभिषेक जैन पुरुषोत्तम गुर्जर चंद्रकांत पटेल अर्जुन पंवार फूलचंद सांकले सुधीर अंडेरिया अंतिम जैन तेजसिंह पंवार लखन दरबार सुरजसिंग डोड महेश गुर्जर रामोतार बड़ोदिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया।
संवाददाता :- दीपक मालवीय
0 Comments