पैदल चलने लायक भी नही है सड़क, गड्ढों में जगह-जगह भरा बारिश का पानी, ग्रामीण जन प्रतिनिधियों पर लगाया उदासीनता का आरोप 


स्थानीय तहसील क्षेत्र के दूरस्थ कोरावल  क्षेत्र की सड़को की दुर्दशा देखकर यहां के हजारो रहवासी अपनी किस्मत को कोसते हुये जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाकर सोशल मीडिया में वीडियों एवं सड़क की तस्वीर पोस्ट कर अपनी-अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 

दरअसल बीछी -बगदरा के खरखौली के बाद से ही सड़क की जो इन दिनों दुर्दशा है, उसकी बया नही की जा सकती। आलम यह है कि बीछी-कैमोर  पहाड़ के ऊपर बगदरा मार्ग, लेदपुरवा से पुलकवार एवं नैकहवा से बकिया-बरगवां मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि  कच्ची मुरूमीकरण सड़क कीचड़ में गड्ढों में बदल गई है। आलम यह है कि बारिश का पानी इन सड़को के गड्ढों में इस तरह भरा है कि गहराई का पता न चल पाने से बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो कर घायल हो जा रहे हैं या फिर बाईक सवार फिसल रहे हैं। यहां के रहवासियों का आरोप है कि भाजपा सरकार की उदासीनता का खामियाजा यहां के हजारो ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। 

नैकहवा से बकिया मार्ग की हालत बेहद खराब

बगदरा व उप तहसील क्षेत्र के नैकहवा से बकिया-बरगवां मार्ग की हालत बेहद खराब है। कच्ची सड़क में पैदल चलना भी जाखिम भरा साबित हो रहा है। बीती रात उक्त मार्ग में एक हाईवा वाहन फंस गया था। जहां घंटो जद्दोजहद करने के बाद किसी तरह आवागमन बहाल हुआ। लेकिन बाईक सवार लोग काफी परेशान रहे। हालांकि जेसीबी मशीन भी बुलाई गई थी। बारिश के चलते फिसलन होने के कारण ट्रक चालक को काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि देश स्वतंत्रा के 70 साल बाद भी यहां बुनियादी सुविधाओं का अभी भी अभाव है। जबकि प्रदेश में दो दशक से भाजपा की सरकार है। फिर भी यहां के बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा कोरावल क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

संवाददाता :- आशीष सोनी