जन्माष्टमी के अवसर पर दुधमनिया स्थित प्रणामी मंदिर में भक्तों लगा ताँता हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद 



सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में हजारों भक्तों के साथ प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री राधा सिंह ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। सिंगरौली जिले का यह इकलौता कृष्ण प्रणामी मंदिर है जहां जन्माष्टमी के उपलक्ष में भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। वहीं आज के दिन सिंगरौली समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्त इस मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना करते हैं। 



श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में पूरा दिन मंदिर परिसर में हजारों भक्तों का तांता लगा रहा। कुछ वर्षों से इस मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही है। बताया जाता है कि बरगवां थाना समेत जिले के कई थानों की फोर्स भीड़ को नियंत्रित करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लगाई जाती है।



 शनिवार को सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, के साथ-साथ जिला पंचायत सीईओ, एडिशनल एसपी, चितरंगी एसडीएम, एसडीओपी मोरवा ने मंदिर परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मंदिर में किए जाते हैं बड़े-बड़े आयोजन

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के नेतृत्व में वर्ष में कई बड़े आयोजन किए जाते हैं। श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ गरीब कन्याओं का विवाह मंदिर समिति के द्वारा निशुल्क कराया जाता है। साथ ही ब्राह्मण बटुकों का व्रतबंद भी निशुल्क कराया जाता है। मंदिर में विराजमान राधाकृष्ण की प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का केंद्र है। श्री कृष्ण ग्वालों के साथ उंगली पर गोवर्धन पर्वत को लिए तो वहीं भगवान शिव कैलाश पर्वत पर विराजमान नजर आते हैं। वही ऊपर परमधाम मंदिर मे श्रीकृष्ण प्रणामी मान्यता के अनुसार परमधाम वासी अनादि अछरतीत श्रीकृष्ण के जुगलस्वरूप विराजमान है सुंदर छवि का वर्णन जितना किया जाये कम है।

संवाददाता :-आशीष सोनी