गरबा करते थकी महिला को हार्ट अटैक, कुर्सी पर बैठते ही थमीं सांसें
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को जहां एक नवविवाहिता की डांस करते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, वहीं अब धार जिले से भी आई गरबा के दौरान महिला की मौत की खबर, दो दिन में दो मौतों से हड़कंप
मध्यप्रदेश में लगातार दो दिन में दो महिलाओं की मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले डांस करते हुए आई मौत के हैं। रविवार को खरगोन में नवविवाहिता डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी थी, वहीं आज मंगलवार की सुबह धार से एक 27 वर्षीय महिला के गरबा करने के दौरान थकने के बाद कुर्सी पर बैठते ही मौत की खबर आ रही है। घटना सोमवार की रात की है।
यह है मामला
धार जिले के धामनोद नगर की 27 वर्षीय जयश्री पति आकाश पाटीदार सोमवार रात 9 बजे पांडाल से गरबा कर रही थी। गरबा करने के दौरान वह कुर्सी पर जाकर बैठी ही थी कि अचानक कुर्सी से गिर पड़ी। जब तक लोगों ने उसे संभाला उसकी धड़कनें थम चुकी थी। जयश्री की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा पिछले 6-7 दिनों से जहां मां दुर्गा की भक्ति और गरबा के साथ त्योहारों का मजा एक पल में मातम में बदल गया। धामनोद नगर में जयश्री की अचानक मौत से परिवार समेत पूरे इलाके में शोक पसर गया।
0 Comments