महिला ने की पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, पुलिस जवानों ने बोतल छीनकर अस्पताल पहुंचाया, नकली जेवर लौटाने का आरोप


मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में एक महिला ने गांधी चौराहे पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने पेट्रोल की बोतल छीनी और डायल 112 की मदद से महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल मामला बीना थाना क्षेत्र का है। करीब 2 महीने पहले महिला दीपा अहिरवार के घर पर चोरी की घटना हुई थी। मामले में पुलिस ने चोरी के जेवर जब्त कर चोरों को जेल भी भेज दिया था।