सिरमौर में नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा
शारदेय नवरात्रि पर्व के अवसर पर शनिवार को सिरमौर में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सौदामिनी गुप्ता द्वारा आयोजित विशाल चुनरी यात्रा नगर परिषद स्थित शिव मंदिर से फूलमती मंदिर तक निकाली गई। सर्व धर्म विशाल चुनरी यात्रा में रीवा राजघराने के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिव्यराज सिंह की धर्मपत्नी युवरानी वसुंधरा राजलक्ष्मी एवं नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे!
बैंड बाजों की धुन के साथ रीवा रोड,जय स्तंभ रोड, बाजार होते हुए क्योटी तिराहा से वार्ड क्रमांक 7 में स्थित सिरमौर की प्रसिद्ध फूलमती माता मंदिर पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने मातारानी को 101 मीटर लाल रंग की चुनरी चढ़ाई। पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने मातारानी की आरती की। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का भी वितरण किया गया। चुनरी यात्रा के आगे मां अम्बे, जय दुर्गा जय शारदा माई जय वैष्णो देवी मैया की उद्घोष के साथ युवतियां और महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती रही। चुनरी यात्रा में भाव खेलते हुए मातारानी के भक्त चलते रहे। विशाल चुनरी यात्रा की अगुवानी सौदामिनी गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप सिंह, रविराज विश्वकर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष विजय सोनी, बैकुंठपुर के मंडल उपाध्यक्ष विजय सिंह बिल्लू , समाजसेवी शिवकुमार सोनी सरदार, संजय सिंह , शैलेंद्र सिंह शैलू, लीलावती विश्वकर्मा, सविता कोल, वंदना सोनी एवं माता के भक्तों द्वारा की गई! विशाल चुनरी यात्रा में सुदामा कोल, पार्षद अमरजीत दहिया, शैलेंद्र सिंह भदोरिया पंकज, श्रीवास्तव, गीता रावत, गुड्डू खान, अनीता कचेर, उमाकांत गुप्ता, अजय जायसवाल, ज्ञानेंद्र द्विवेदी,, बेटा सिंह,अरुण प्रताप सिंह, रमेश गुप्ता,सुनंदा कुशवाहा,सनत कुशवाहा,सत्यम सिंह सहित मातारानी के भक्तों का जनसैलाब उपस्थित रहा!
सर्वनाम विशाल चुनरी यात्रा की आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सौदामिनी गुप्ता ने बताया कि बीते 8 वर्षों से मेरे एवं नगर के श्रद्धालुओं के सहयोग से नवरात्रि पर्व पर विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाती हैं। यह नौ वां वर्ष है माता की चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहते है सिरमौर की फूलमती माता का मंदिर सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में विख्यात है। यह सिरमौर नगर वासियों के लिए कुलदेवी का मंदिर भी कहा जाता है मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। यहाँ नवरात्रि पर्व पर बडी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं और मातारानी का आशीर्वाद लेकर वापस जाते हैं। माता के दरबार में श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments