निर्मला सप्रे किस पार्टी के साथ? मंच पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठीं MLA, नहीं पहना पार्टी का गमछा
मध्य प्रदेश के बीना से विधायक निर्मला सप्रे को भाजपा के साथ जुड़े काफी समय हो चुका है। लेकिन अब भी कई बार उन्हें लेकर यह सवाल उठने लगते हैं कि आखिर वह किस पार्टी के साथ हैं? ऐसा ही एक सवाल आज शिवपुरी में उस वक्त खड़ा हो गया, जब निर्मला सप्रे ने भाजपा नेताओं के साथ मंच तो साझा किया, लेकिन पार्टी का गमछा नहीं पहना।
दरअसल, श्योपुर के कुरवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के लोगों को करोड़ों रुपए की सौगात दी। इस अवसर पर कई बड़े नेता ने सीएम के साथ मंच साझा किया। इन नामों में एक नाम निर्मला सप्रे का भी था। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने भाजपा का गमछा पहना था। लेकिन निर्मला सप्रे ही थीं जिन्होंने गमछा नहीं पहना था।
बता दें कि निर्मला सप्रे की विधायकी खत्म करने के लिए कांग्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचे। कांग्रेस का कहना है कि निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं, इसलिए उनकी सदस्यता रद्द होना चाहिए।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments