घूसखोर बाबू पर लोकायुक्त का एक्शन: अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर महिला से की 1 लाख की डिमांड, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ रिश्वतखोर बाबू राजेश सक्सेना को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। बाबू ने सफाईकर्मी महिला से उसके पिता की मृत्यु होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
दरअसल, वर्षा घंघेट नाम की महिला के पिता निगम के स्वास्थ्य विभाग में स्थाई सफाईकर्मी थे। उनकी मृत्यु साल 2022 में हो गयी थी। अपने पिता की जगह अनुकम्पा नियुक्ति हासिल करने के लिए पहले बाबू राजेश सक्सेना ने वर्षा से 30 हजार रुपए फाइल के नाम पर ले लिए। जब अनुकम्पा नियुक्ति मिल गयी तो नियुक्ति के बाद से 1 लाख के लिए लगातार दबाब बना रहा था।
ऐसे में वर्षा के पति आशु ने लोकायुक्त पुलिस से बाबू की शिकायत की। जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया। जैसे ही वर्षा ने 25 हजार की रिश्वत बाबू राजेश सक्सेना को दी, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments