नरसिंहपुर में आवारा कुत्ते ने 12 बच्चों को काटा, 3 साल की बच्ची की हालत नाजुक


मध्य प्रदेश  के नरसिंहपुर स्थित आमगांव बड़ा गांव में आवारा कुत्ते ने 24 घंटे के भीतर 12 बच्चों को काटा है। जिसमें एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। खासबात तो यह है कि अभी तक किसी भी बच्चे को रैबिज का इंजेक्शन भी नही लगा है। कुत्ते द्वारा बच्चों पर किए जा रहे हमले से ग्रामीणजनों में दहशत व्याप्त है। 

ग्रामीणों की माने तो हिंसक कुत्ते ने मनीष पटेल की 3 साल की बेटी पर हमला किया। जिससे उसके होंठ व पैर में गहरे घाव हो गए, यहां तक कि हड्डियां दिखने लगीं। बच्ची को गंभीर हालत स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर बच्ची की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इसके अलावा 7 साल की नित्या के बाएं हाथ को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। यह कुत्ता मुख्य बाज़ार, इंदिरा कॉलोनी व चौधरी मोहल्ले में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ते ने अब तक 12 से अधिक बच्चों को घायल किया है। इसने गांव में बछड़ों और पिल्लों को भी नोचा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कुत्ते के संपर्क में आए सभी बच्चों को तुरंत रैबीज का टीका लगवाया जाए। उन्होंने पंचायत से भी आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस कुत्ते को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए। 
संवाददाता :- आशीष सोनी