12 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल: फर्जी पत्रकार ने रेप के बाद धमकाकर वसूले थे पैसे
मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, एक फर्जी पत्रकार ने किन्नर के साथ रेप किया था। जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर पैसे वसूल रहा था। इस मामले को लेकर किन्नरों के दो गुट में काफी विवाद हो गया था।
इस दौरान किन्नर के रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसका कुछ फर्जी पत्रकार फायदा उठा रहे थे। इन सबसे तंग आकर 12 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पी लिया और आत्महत्या की कोशिश की।
पंढरीनाथ पुलिस ने रेप और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पांच किन्नरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments