दमोह के फुटेरा, पुरैना और पाठक तालाब की 3.5 करोड़ में बदलनी थी सूरत

दमोह. शहर के फुटेरा तालाब, पुरैना तालाब और पाठक तालाब की सफाई और उन्नयन कार्य के लिए अमृत २.० योजना के तहत ३.५ करोड़ रुपए की स्वीकृति है। जिसका ठेका भी हो चुका है और एक साल पहले वर्क ऑर्डर भी, लेकिन ठेकेदार ने अब तक काम शुरू भी नहीं किया है। ऐसे में तालाबों की स्थिति दिन-ब-दिन बदत्तर होती जा रही है। पुरैना और पाठक कॉलोनी के तालाबों के पानी से हो बदबू आनी लगी है। जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मामले में नगर पालिका ने ठेकेदार को नोटिस जारी किए गए, साथ ही काम में देरी होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, लेकिन काम शुरू नहीं किया गया।

सफाई के साथ-साथ उन्नयन के होना है काम अमृत योजना के तहत तीनों तालाबों की सफाई ग्राउंड लेवल पर होना है। जिसमें तालाब की गहराई का भी काम है। इसके अलावा अलग-अलग तालाबों में अलग काम है। जिसमें रैलिंग, घाट, तार फेंसिंग, पिचिंग सहित अन्य कार्य महत्वपूर्ण है। इस तरह तालाबों को संवारने के काम है। भोपाल की फर्म एचएनएम स्टूडियोज को यह काम मिला है। जिसके संचालक को 1 सितंबर 2024 को ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया था। तभी से यह काम शुरू होना था, लेकिन ठेकेदार ने एक-दो दिन के लिए सिर्फ फुटेरा तालाब पर काम लगाया, इसके बाद वह वापस काम पर नहीं आया। जिसके ढाई महीने बीत चुके हैं।

शहर के तीनों तालाबों की स्थिति देखी। फुटेरा तालाब जहां चोई और गंदगी से अटा पड़ा हुआ है। वहीं यहां का पानी भी पूरा गंदा हो चुका है। वहीं पुरैना तालाब की पिचिंग जगह-जगह से धंस रही है। तालाब का पानी तेजी से लीकेज हो रहा है। पाठक कॉलोनी का तालाब भी गंदा हो चुका है। जिससे पानी से बदबू आने लगी है। इसके चारों ओर रहने वाले लोग परेशान है।