धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटालाः 3 राइस मिलर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सरकारी धान की अफरा-तफरी में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की 3 राइस मिलर्स ने धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटाला किया है। मामले में जिला प्रशासन ने 3 राइस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

खाद्य व राजस्व विभाग ने किया भौतिक सत्यापन

दरअसल 23 हजार 808 क्विंटल धान नहीं मिला है। इस धान की कीमत करीब 5 करोड़ 47 लाख रुपए बताई गई है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर जांच में यह खुलासा हुआ है। खाद्य व राजस्व विभाग की टीम ने भौतिक सत्यापन किया था।

संवाददाता :- आशीष सोनी