नगर परिषद कार्यालय सरई में प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष अनुराधा सिंह ने 3 वर्ष की विकास कार्यों की बताइए उपलब्धियां
पार्षद प्रेम सिंह भाटी ने बताया कि नगर परिषद सरई का नया गठन हुआ है। जिसमें सुविधाओं व उपकरणों के अभाव के कारण विकाश की गति थोड़ी धीमी रही है क्योंकि शुरू में हमारे पास कर्मचारियों का भी अभाव था,लेकिन अब हमारे पास विकास कार्य करने संबंधी उपकरण जैसे जेसीबी मशीन,पानी टैंकर, कचरा वाहन, फायर बिग्रेड पर्याप्त कर्मचारी भी उपलब्ध हो गए है। निश्चित ही अब विकाश कार्य बहुत तेजी से होंगे। इसी कड़ी में सबसे बड़ा कार्य घर घर नल जल योजना, जिसने हर घर तक पेय जल उपलब्ध करने का कार्य होने वाला है जिसके लिए 25 करोड़ रुपए सेंशन हो चुका है, जिसने जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर यह कार्य किया जाना है।
अगर फिर भी किसी वार्ड में कोई समस्या है तो निरीक्षण कर समस्या का निराकरण किया जाएगा। 01 से 15 वार्ड में 373 करोड़ 98 हजार की लागत से 25 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जैसे पीसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण का कार्य हुए हैं। बार्ड क्रमांक 3 में ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण कार्य लगभग 95% पूर्ण हो चुका है,जिसकी लागत 21 लाख 48 हजार की लागत से बन रहा है। कई विकास कार्य प्रगति पर है जैसे रोड का निर्माण नाली का निर्माण पुलिया का निर्माण एवं 90 लाख 14 हजार की लागत से कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments