सनसनीखेज हत्याकांड: किराए के मकान में महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार 


मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। यहां एक युवक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। माला करेली थाना अंतर्गत आमगांव का है। जहां किराए के मकान में रह रही छाया कुशवाहा की दिनेश पटेल नाम के युवक से कुछ बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर जिससे गुस्से में आकर दिनेश ने चाकुओं से वार करते हुए छाया की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी दिनेश पटेल पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 
पुलिस की माने तो आरोपी दिनेश पटेल बारहा गांव का रहने वाला है और आरोपी और मृतिका दोनों शादीशुदा है।  लेकिन आरोपी अपनी बीवी से अलग रह रहा था और मृतक महिला अपने पति से अलग रह रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों में पहले दोस्ती थी लेकिन दोनों में आखिर किस बात की कहा सुनी हुई और दिनेश इतने गुस्से में क्यों आया कि उसने छाया को मौत की घाट उतार दिया। इस सब प्रश्नों को लेकर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है और आरोपी अभी फरार बताया जा रहा हैं। 
बहरहाल मृतक के परिजनों ने आरोपी दिनेश पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहां है कि आरोपी मृतिका पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। 

संवाददाता :- आशीष सोनी