अस्पताल की छत से आत्महत्या का प्रयास, इमारत के आखिरी मंजिल की बाउंड्री वॉल पर बैठी युवती


मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती ने अस्पताल की सबसे ऊपरी मंजिल (छत) से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात महिला गार्ड की फुर्ती भरी कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। गार्ड ने आनन-फानन में युवती को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अस्पताल की छत से कूदने का प्रयास करती नजर आ रही है। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन ने युवती को अपनी कस्टडी में ले लिया है। डॉक्टरों की टीम उसकी मानसिक स्थिति की जांच कर रही है, और कूदने के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 

संवाददाता :- आशीष सोनी