पटवारी की गुंडागर्दीः किसानों से खुलेआम वसूली का आरोप, विरोध करने पर दी धमकी
पटवारी ने की किसान से अभद्रता
वायरल वीडियो में हल्का पटवारी पवन शुक्ला एक किसान के साथ न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहा है, बल्कि खुलेआम धमकी देता भी नजर आ रहा है। वीडियो में पटवारी किसान से कह रहा- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, तुम जैसे बहुत देखे हैं। किसान का आरोप है कि तहसील कार्यालय के अंदर उसे अपमानित किया गया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। यह पूरी घटना नईगढ़ी तहसील कार्यालय के अंदर की बताई जा रही है, जिसे स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पटवारी ने आरोपों से किया इनकार
जब इस संबंध में लल्लू राम डॉट कॉम ने पटवारी पवन शुक्ला से दूरभाष पर बात की, तो उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया। पटवारी का दावा था कि उन्हें ही किसान की ओर से धमकाया गया। हालांकि, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटवारी ही किसान पर ऊंची आवाज में चिल्ला रहे हैं और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसान का कहना है कि पूरे प्रकरण में उसे जानबूझकर धमकाया और नीचा दिखाया गया ताकि वह सरकारी मनमानी का विरोध न करें।
पहले तहसीलदार, अब पटवारी
बता दें कि कुछ ही दिन पहले मऊगंज तहसीलदार बी.के. पटेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक किसान के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की थी। उस मामले में रीवा संभागायुक्त ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को निलंबित कर दिया था। अब एक बार फिर पटवारी का वीडियो सामने आने से यह साफ है कि कार्रवाई का डर अब राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर असर नहीं डाल रहा है। किसान ने मामले की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
0 Comments