गुस्साए व्यापारियों और लोगों ने लगा दिए जय जय श्री राम... भाजपा का हो गया काम के नारे

छतरपुर में भाजपा के लिए अजीब नारे लगे हैं। ये नारा अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल नगरपालिका के अतिक्रमण से गुस्साये व्यापारियों और लोगों ने भाजपा के विरोध में नारे लगाए है। जय जय श्री राम... भाजपा का हो गया काम... के नारे लगने से अजीब स्थिति पैदा हो गई। अतिक्रमण से गुस्साये व्यापारियों के साथ ही  लोगों में ये विरोध देखने को मिला। “जय जय श्री राम...भाजपा का हो गया काम” ये नारा अब सुर्खियां बटोर रहा है।