रावण के तीर से दो महिलाएं घायल : रामलीला में दर्शकों के बीच गिरा पटाखा लगा तीर, धमाका होने से मची भगदड़
अमरगढ़ गांव की रामलीला में बुधवार देर रात युद्ध का मंचन हादसे में बदल गया. श्रीराम और रावण के बीच चल रही लीला (युद्ध) के दौरान आतिशबाजी के लिए छोड़ा गया पटाखा लगा तीर अचानक दर्शकों के बीच आ गिरा. धमाका होते ही रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई. इस हादसे में दो महिला घायल हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रीराम का तीर आसमान में जाने के बाद जैसे ही रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार ने पटाखा लगा तीर छोड़ा, वह सीधे दर्शकों की भीड़ में गिरा. तीर फटने से अमरगढ़ की भगवान देई पत्नी रामजीलाल और बबीता पत्नी जयपाल झुलस गईं. दोनों घायलों को पहले जहांगीराबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बुलंदशहर रेफर किया गया.
फिलहाल गुरुवार को उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पटाखा लगे तीर से दो महिलाओं के घायल होने की सूचना है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला आयोजनों में पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित है.
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments