कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में मांगी जानकारी कलेक्टर ने कमिश्नर को लिखा पत्र
नपानि सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के विरूद्ध प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में कलेक्टर गौरव बैनल ने निगमायुक्त सविता प्रधान को पत्र लिखकर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है।
कलेक्टर ने निगमायुक्त को पत्राचार करते हुये लिखा है कि निगम का गठन करने वालेे निर्वाचित 22 पार्षदो द्वारा वर्तमान में पदस्थ ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के विरूद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाये जाने के आशय से उक्त प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त संबंध में नगर पालिक अधिनियम, 1956 की धारा 23-क अनुसार अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास का प्रस्ताव, ऐसा बहुमत निगम का गठन करने वाले निर्वाचित पार्षदो की कुल संख्या से आधे से अधिक हो, अध्यक्ष का पद रिक्त हुआ समझा जाएगा। परंतु अध्यक्ष के विरूद्ध ऐसा कोई प्रस्ताव - उस तारीख से जिससे की अध्यक्ष अपना पद ग्रहण करे, दो वर्ष की काला अविध के भीतर, उस तारीख से, जिसपर की पूर्व अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत किया गया था, एक वर्ष के भीतर नही होगा। अतएव अधिनियम में वर्णित प्रावधानुसार अध्यक्ष पद ग्रहण की तारीख, अब तक की समयावधि तथा यदि पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हो, या अस्वीकृत किया गया हो, की जानकारी अविलम्ब प्रस्तुत करे। साथ ही यह भी जानकारी मांगी गई है कि वर्तमान में निर्वाचित पार्षदों की संख्या कितनी है और वर्तमान में कितने पार्षद हैं। हालांकि अवश्विास प्रस्ताव के लिए तीन चौथाई पार्षदों की जरूरत पड़ती है और नये संसोधन के अनुसार तीन साल कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments