पूर्व मंत्री का भाजपा विधायक पर करारा हमला, बोले-हरिजन एक्ट लगवाने में नंबर एक हैं विधायक मेश्राम
मध्य प्रदेश में कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता पर ST/SC एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करवाने वाले भाजपा विधायक मेश्राम पर पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा ने जबरदस्त हमला बोला है। वंशमणि वर्मा ने कहा कि मेश्राम मतलब दुर्भाग्य! ये हरिजन एक्ट लगवाने में नंबर एक हैं।
दरअसल ये पूर्व मंत्री वर्मा का ये बयान उस मौके पर आया जब वो एक सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थे। बरगवां तहसील के बरेनियां में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। घटना की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री वंशमणि मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर मदद करने की बात कही ।इसी दौरान वंशमणि वर्मा ने मेश्राम को इलाके का दुर्भाग्य बता डाला।
हरिजन एक्ट लगाने में नंबर एक हैं मेश्राम- वंशमणि
इसी बीच पत्रकारों से मुखातिब होते हुए वंशमणि वर्मा ने बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम पर जमकर हमला बोला। कहा कि विधायक का काम है हरिजन एक्ट लगवाना और ये हरिजन एक्ट लगाने में नंबर एक हैं। पूर्व मंत्री ने विधायक मेश्राम को क्षेत्र का दुर्भाग्य बताया। उन्होंने कहा कि मेश्राम माने दुर्भाग्य, इस क्षेत्र का अगर सबसे बड़ा दुर्भाग्य है तो मेश्राम। लिहाजा पूर्व मंत्री का बीजेपी विधायक पर ये बयान काफी चर्चा में है।

0 Comments