खेत की फैंसिंग पर गिरी हाईटेंशन लाइन, चपेट में आए ससुर और बहु की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाह नगर इलाके के अंतर्गत आने वाले नदी पार हार में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में चारा काटने गई बहू अचानक करंट की चपेट में आ गई, जिसे बचाने पहुंचा उसका ससुर भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे में बहु के साथ ससुर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे रज्जु साहू अपनी बहू आशाबाई के साथ खेत पर चारा काटने गई थी। परिजन के साथ-साथ ग्रामीणों के अनुसार, खेत की सुरक्षा के लिए लगी लोहे की जाली पर अचानक एक विद्युत तार गिर गया। इससे पूरी जाली में करंट फैल गया। इधर, चारा काट रही आशाबाई का हाथ जाली से जा टकराया, जिसके चलते वे जोर से चीख पड़ीं। उनकी चीख सुनकर ससुर रज्जु साहू उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन छुड़ाने के प्रयास में वो खुद भी करंट की चपेट में आ गए।
महिला चीख की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। एम्बुलेंस न मिलने पर परिजन दोनों को निजी वाहन की मदद से शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन, जबतक डॉक्टर उनका इलाज शुरु कररते तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। जरूरी परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत धोषित कर दिया।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातमछा गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि, खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइनें काफी नीचे लटक रही थीं। इस संबंध में बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने ध्यान नहीं दिया।

0 Comments