मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर मनीष मिश्रा ने किया शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा का निरीक्षण
नरसिंहपुर जिले में पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष मिश्रा द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा का निरीक्षण किया.... अस्पताल में फैली व्यवस्थाओं, विधुत लाइन, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन प्लांट, जनरेटर, डायलिसिस मशीन, दवाइयां की आपूर्ति, साफ सफाई, अधिकारी कर्मचारी के ड्यूटी रोस्टर,वाहन स्टैंड को लेकर प्रभारी अधिकारी और कर्मचारीयों को सुधारने के निर्देश दिए।
मनीष मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेड और दवाइया उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.....मरीजों को सभी प्रकार की दवाइयां, एक्स-रे, सोनोग्राफी और खुन जांच निशुल्क की जाएगी कोई भी पैसा मरीजों से नहीं लेने के मौखिक आदेश देते हुए अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था देने वाली कंपनी की कमियों पर नाराजगी जताते हुए आगामी समय में कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही।
डॉ मनीष मिश्रा ने डॉक्टर पंकज थारवानी के शासकीय आवास एवं निजी क्लीनिक का भी निरीक्षण किया जहां डॉक्टर द्वारा शासकीय संपत्ति पर अतिक्रमण कर प्रचार प्रसार के उद्देश्य से लगाए गए बड़े-बड़े फ्लेक्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निजी क्लीनिक में इलाज से लोगों की मौत होने वाली और डॉक्टर द्वारा सरकारी अस्पताल की बाउंड्री दीवाल तोड़कर निजी क्लीनिक पर आवागमन चालू करने की शिकायत पर 3 सदस्यीय टीम गठित कर छानबीन और जांच करने की बात कही वहीं मिश्रा ने कहा कि मेरी नौकरी में पहली बार हैरान करने वाला मामला सामने आया है कि एक डॉक्टर द्वारा खुद की निजी क्लीनिक संचालित करने के लिए सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ की है निश्चित ही जो भी तत्व सामने आएंगे उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ मनीष मिश्रा ने कहा कि शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा की सरकारी जगह पर अतिक्रमण बना हुआ है नरसिंहपुर कलेक्टर, गाडरवारा राजस्व विभाग की मदद से सिविल अस्पताल मे हुए अतिक्रमण को दूर किया जाएगा एवं कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण मुक्त कर गाडरवारा में मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की जाएगी।
बहरहाल आगे देखना यह है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण के बाद गाडरवारा सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होता है यि नहीं और अतिक्रमण पर कार्यवाही कब तक होती है।
संवाददाता :- दीपक मालवीय

0 Comments