अस्पताल में चूहों का बिल अंचल के सबसे बड़े हॉस्पिटल के आईसीयु में दिखा चूहा ,कांग्रेस ने की ‘चूहा मुक्त अस्पताल’ की मांग
दरअसल, इंदौर के एमवाय अस्पताल मामले में चूहे के आतंक के कारण हुई घटना से कई सवाल खड़े कर दिए थे। मामले में जबलपुर हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई में लिया है। इसके बावजूद कई जिला अस्पताल में चूहों के मामले सामने आए थे। वहीं अब ग्वालियर चंबल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल से मामला सामने आया है। जहां के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में चूहे घूमते देखे गए हैं।
इस हॉस्पिटल में चूहे मरीजों के बेड के आसपास घूम रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब हर महीने रोडेंट ट्रीटमेंट और पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है। इसके बाद भी अस्पताल में चूहे खुलेआम घूम रहे हैं। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर को चूहों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। सरकार और अस्पताल प्रबंधन को इस और ध्यान देना चाहिए। ताकि चूहा मुक्त अस्पताल बनाया जा सके।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments