एनसीएल खदान में देर रात हुआ हादसा, सुपरवाइजर की मौत
सिंगरौली जिले की दुधीचुआ कोयला खदान में शुक्रवार रात एक हादसा पेश आया। खदान के अंदर काम कर रहे सुपरवाइजर पुष्पेंद्र सिंह की भारी भरकम डोजर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना देर रात घटी। सीधी जिले के निवासी पुष्पेन्द्र ओबी कंपनी गजराज माइंस के कर्मचारी थे और ओवरबर्डन का काम देखते थे। वह नाइट शिफ्ट के दौरान खदान के अंदर निरीक्षण के लिए 'लेने वन' के पास पहुंचे थे, तभी एक डोजर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वे वहीं गिर गए।
साथी कर्मियों ने तुरंत उन्हें एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी। मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा गया।
पुष्पेंद्र सिंह के परिजन सीधी से सिंगरौली पहुंच गए हैं। परिजनों ने मांग की है कि मृतक के आश्रित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को गजराज माइंस कंपनी में नौकरी दी जाए। इस संबंध में बातचीत जारी है। पुष्पेंद्र के परिजन सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि गजराज माइंस के अंदर सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments