डीजल खत्म होने से बीच रास्ते में थमी एंबुलेंस: घंटेभर सड़क पर तड़पता रहा मरीज


मानवता को शर्मसार करने वाली लापरवाही का मामला सामने आया है। SECL सोहागपुर सेंट्रल अस्पताल से इलाज के लिए मरीज लेकर जिला अस्पताल जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते में डीजल खत्म होने से घंटों तक सड़क किनारे खड़ी रही। इस दौरान मरीज और परिजन परेशान होते रहे, जबकि एंबुलेंस चालक मदद के लिए इधर-उधर फोन लगाता रहा।

एंबुलेंस का संचालन दित्या इंटरप्राइजेज के पास

जानकारी के अनुसार, SECL सेंट्रल हॉस्पिटल की एंबुलेंस सेवा का संचालन दित्या इंटरप्राइजेज के पास है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा एंबुलेंस में पर्याप्त डीजल नहीं भरवाया गया, जिसके चलते मरीज को ले जा रही एंबुलेंस शहडोल मार्ग पर अचानक बंद हो गई। इससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी और परिजन घबराकर अन्य वाहन की तलाश में जुट गए। लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे तक एंबुलेंस सड़क पर ही खड़ी रही और किसी ने भी तत्काल सहायता नहीं की। बाद में निजी प्रयासों से किसी तरह एंबुलेंस को दोबारा चालू कराया गया।

तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी

ग्रामीणों और कर्मचारियों ने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि यदि समय पर मरीज को इलाज नहीं मिलता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना ने SECL अस्पताल प्रबंधन और दित्या इंटरप्राइजेज की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एंबुलेंस सेवा में हो रही लापरवाहियों की जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों…

संवाददाता :- आशीष सोनी