मोरवा में आरएसएस का पथ संचलन पूर्ण गणवेश में शामिल हुए स्वयंसेवक


मोरवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पद संचलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रान्त के धर्म जागरण प्रमुख राघवेंद्र जी का उद्बोधन हुआ तथा नगर संघसंचालक नागेंद्र बहादुर सिंह समेत विभाग सामाजिक समरता प्रमुख कृष्ण कुमार जायसवाल व जिले से तुलसीराम वैश्य, प्रमोद अग्रहरि, कृष्ण मुरारी तिवारी, विनोद पाठक, नगर कार्यवाहक राजेंद्र जैसवाल एवं उपनगर कार्यवाहक रजनीश द्विवेदी, अजीत झा, संतोष सोनी,पंकज गुप्ता प्रधान,आदित्य त्रिपाठी, एवम्  नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पद संचलन में मोरवा के कई संघ कार्यकर्ता अपने गणवेश में शामिल हुए। यह पद संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए थाना रोड, मेनरोड, सर्किट हाउस रोड, गायत्री मंदिर रोड, एलआईजी चौक, मुख्य बाजार से होते हुए पुनः शिशु मंदिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान कई जगह संघ के लोगों पर पुष्प वर्ष भी की गई।

संवाददाता :- आशीष सोनी