भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, फाइनल में पहुंची भारतीय शेरनियां


महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए। फोबी लिचफील्ड ने शानदार 119 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 67 रनों का योगदान दिया। जवाब में भारत की शुरुआत मजबूत रही। स्मृति मंधाना (47) और हरमनप्रीत कौर (89) ने टीम को मज़बूत आधार दिया, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

भारत ने 49.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। यह महिला विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ रहा।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अब महिला क्रिकेट में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पूरे देश में इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी की लहर है।

प्लेयर ऑफ द मैच – जेमिमा रोड्रिग्स (भारत)

संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ