लाड़ली बहना के पैसे शराब में उड़ा रहे पति, थाने पहुंची महिलाएं, बोली- कुछ करो साहब
एमपी के पन्ना जिले की ग्राम पंचायत चोपरा की करीब दर्जनों महिलाएंं शाहनगर थाने पहुंची और थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपने पतियों के खिलाफ शिकायत की. उनका कहना था कि हमारे पति जबरदस्ती लाडली बहना का पैसा निकालकर शराब पी जाते हैं, जिससे घर में कलह मची हुई है. गांव में खुलीं 6 अवैध शराब की दुकानों को बंद कराया जाए. इन दुकानों की वजह से हमारे परिवार टूटने की कगार पर आ गए हैं. बच्चों का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है.
शिकायतकर्ता महिलाओं ने कहा, चोपरा गांव में शासकीय शराब का ठेका नहीं है. इसके बावजूद गांव में अवैध रूप से 6 दुकानें खुली हुई हैं. यहां बेरोक-टोक शराब बेची जा रही है. यह शराब शासकीय ठेका टिकरिया से गांव में पहुंचती है, जिससे हमारे परिवार बर्बाद हो रहे हैं. क्योंकि पति शराब पी लेते हैं और मारपीट करते हैं. कलह मची हुई है घर टूटने की भी नौबत आ गई है. बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा है.
परिवार टूटने की कगार पर जा पहुंचा
गांव की सरपंच जगत आदिवासी ने बताया कि गांव में शराब बिकने से इलाके का माहौल खराब हो रहा है. परिवारों में मारपीट कलह होती रहती है, जिससे परिवार टूटने की कगार पर आ गए हैं. घर के मर्द लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाला पैसा पत्नियों के खाते से जबरन निकलवा लेते हैं. यदि महिलाएं नहीं देती है तो उनके साथ मारपीट करते हैं. इन पैसों से पति शराब पीकर जिंदगी और परिवार को बर्बाद कर रहे हैं. शनिवार को महिलाओं के साथ गांव की सरपंच ने थाने आकर टीआई से गांव में बिक रही अवैध शराब बंद करवाने की फरियाद की है.
थाना प्रभारी ने दिया भरोसा- होगी सख्त कार्रवाई
शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव ने कहा, चोपरा गांव की 25-30 महिलाएं और सरपंच थाने आए थे. यहां उन्होंने गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब को बंद कराने को लेकर शिकायत की है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही महिलाओं ने जिन नामजद लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. जांच कर उनके खिलाफ भी वैधानिक नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments