उज्जैन के पीराझलार गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन ने पीड़ित परिवारों के साथ सांझा किया दर्द
उज्जैन में माताजी विसर्जन करने के दौरान हुए दुखद हादसे में सीएम मोहन ने मृतक बच्चों के परिवार से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्राम पीराझलार में हुए हादसे पर घर जाकर दुख जताया और दिवगंत बच्चों के माता-पिता को सांत्वना दी। सीएम ने शोक जताते हुए परिवारों को ढांढस बंधाया। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेस्क्यू ऑपरेशन में नागरिकों को बचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।

0 Comments