चंद्रशेखर आजाद पर फिर बड़े आरोप, रोहिणी बोलीं प्यार में फंसाकर मेरा चीरहरण किया
बहुजन आंदोलन के नाम पर राजनीति करने वाले चंद्रशेखर आज़ाद पर रोहिणी घावरी ने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘लड़की को प्रेमजाल में फंसाने के लिए इसने सारी हदें पार कर दीं। अब सवाल है कि क्या ऐसा इंसान बहुजन आंदोलन का वारिस बन सकता है?’
रोहिणी घावरी ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रशेखर खुद को बीजेपी सरकार का वरदहस्त प्राप्त बताता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘ये कहता था जब तक देश में बीजेपी की सरकार है, इसे कोई जेल में नहीं डाल सकता। लेकिन ठीक है, जनता की अदालत में तो फैसला होगा कि कौन सही है और कौन गलत।’ सोशल मीडिया पर रोहिणी ने आगे लिखा है कि ‘इसने मेरे सम्मान से खेला, भरोसे का कत्ल किया और समाज के सामने मेरा चीरहरण कराया। अब मैं इसका सम्मान बचने नहीं दूंगी। जैसे को तैसा ज़रूरी है, वरना दुनिया मूर्ख समझती है।’गौरतलब है कि हाल ही में रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर कई और संगीन आरोप लगाए थे और यहां तक कहा था कि वह उसके नाम का ज़हर खाकर अपनी जान तक दे सकती हैं।

0 Comments