महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की लखनऊ गैंगरेप मामले को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना अति-दुखद व शर्मनाक. यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या आदि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख़्त जरूरत. महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की सुरक्षा पहले और अत्यन्त जरूरी.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बंथरा के हरौनी इलाके का है. बहन की डिलवरी के बाद नाबालिग उसके घर रहने के लिए गई थी. घटना वाले दिन किशोरी किसी काम से बाजार गई थी. जहां उसका दोस्त मिला और दोनों बात करते हुए एक बाग में पहुंचे. इस बीच दोनों को देखकर 4 लड़के भी बाग में पहुंचे और किशोरी के दोस्त की पिटाई करते हुए बाग से भगा दिया. उसके बाद बारी-बारी से चारों ने रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद युवती जैसे-तैसे अपने बहन के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी.
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments