मेडिकल कॉलेज में बड़ा खुलासा: पॉविडोन आयोडीन सॉल्यूशन से झुलस रही थीं गर्भवती महिलाएं, दो बैच के उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंध
दो बैच पर पूरी तरह रोक
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि इन दोनों बैचों की दवाओं को तुरंत स्टोर में जमा कराया जाए और किसी भी हालत में उपयोग न किया जाए। यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया गया, जिनमें प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं की स्किन दवा लगाने के तुरंत बाद जलने लगी थी। बताया गया कि इस सर्जिकल सॉल्यूशन का उपयोग ऑपरेशन से पहले त्वचा साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके उपयोग के बाद कई मरीजों की त्वचा पर जलन, लालपन और फफोले बनने लगे।
भोपाल तक मचा हड़कंप, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जैसे-जैसे मामले बढ़ते गए, शहडोल से लेकर भोपाल तक स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत सभी बैचों की जांच शुरू की और संदिग्ध बैचों की सप्लाई रोक दी। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों बैचों को संदिग्ध घोषित करते हुए दवा सप्लाई कंपनी से जवाब तलब किया है। गंभीर शिकायतों के बाद कलेक्टर केदार सिंह ने मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूति वार्ड का दौरा कर मरीजों से सीधे बात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments