शादीशुदा महिला ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने देखी देश के खतरनाक हत्याकांड की रील, चाकू से उतारा मौत के घाट
आरोपी महिला ने साहिल नाम के लड़के को 50, 000 रुपए में सजन की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। फिर सृजन को नेशनल हाईवे पर बने एक रेस्टोरेंट पर बुलाया और वहां पर चाय नाश्ता किया। फिर वहीं पर साहिल अपनी स्विफ्ट गाड़ी से आ गया। महिला, साहिल और उनके साथ एक नाबालिक लड़का मृतक सृजन साहू को घूमने की बात कहकर मुंगवानी के जंगलों में ले गए। इसके बाद वहां पर 10 दिन पहले खरीदे दो चाकू से महिला, साहिल और उनके साथ नाबालिक लड़के ने सृजन साहू को मौत के घाट उतार दिया और मृतक को जंगल में फेंक कर उसकी लाश पर पत्थर डाल दिए।
नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इस उलझे हत्याकांड से पर्दा उठाया। पुलिस ने आरोपी महिला, साहिल और नाबालिक लड़के पर हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments