अन्याय के खिलाफ नगर परिषद कार्यालय के बाहर सपा का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
नगर के बड़ा बस स्टैंड पर दीपावली पर्व के पूर्व फुटपाथ दुकानदारों को नगर परिषद के द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। मंगलवार के दिन नगर परिषद के फरमान को लेकर तमाम फुटपाथ दुकानदारों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गरीब दुकानदारों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी मांगों का समर्थन करते हुए नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन सौपा। सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने बताया कि लंबे समय से नगर में गरीब दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। दीपावली पर्व के पूर्व गरीब दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद के द्वारा इस तरह की कार्यवाही पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने बताया कि नपं के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों से प्रतिदिन एवं माह के हिसाब से वसूली भी की जाती है। ऐसे में गरीबों के साथ हो रहे अन्याय को सपा बर्दाश्त नहीं करेगी।
नपं के बाहर दुकाने बनी शोपीस
नगर परिषद कार्यालय के बाहर वर्षों से तैयार की गई टीन सेट की दुकानें धूल खा रही है। ऐसे में राजनीतिक रसूख के चलते जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ विपक्ष भी चुप नजर आ रहा है। फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि गोल मार्केट में दुकाने चला रहे स्थाई दुकानदार मार्केट के अंदर गुजरने वाले ग्राहकों के रास्ते में गैलरी पर वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि खुद नियम कानून ताक पर रखकर फुटपाथ दुकानदारों को परेशान करने के लिए फर्जी शिकायत नगर परिषद में की जा रही हैं।
संवाददाता :- मोहम्मद ख्वाजा
0 Comments