छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मोरवा में कॉंग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च



कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर सियासत गरमा गई है। एक और जहां प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में इस दवा को बैन करते हुए श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक रंगनाथ को गिरफ्तार कर कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है। मोरवा में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मोरवा ब्लॉक में ब्लॉक प्रभारी एवं पार्षद शेखर सिंह के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में मरे मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं न्याय की माँग को लेकर कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की माँग जोरदार तरीके से की। सभा में “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए गए तथा मृतक मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र चंद सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, शिवनाथ महतो, राजेश सिंह, परमेश्वर पटेल, आशीष अग्रहरि(सिल्लु), चंद्रिका वर्मा, जे पी सिंह, डैनी सिंह, जयकांत महाराज, मुन्नी लाल सोनी, संध्या सिंह, छोटू भैया, अजमत हुसैन, अशोक सोनी, सोनू सिंह, सपन शर्मा, इशू तिवारी(लाला), नवनीत साहनी, विजय सिंह बिष्ट, सुनील न्यूरिया, साजिद हुसैन, अहमद रजा(राजा), राहुल गुप्ता, शिवम सिंह, दीपक पंडित, कुर्बान अली समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी