दो गुटों में बटी उज्जैन कांग्रेस! शहर और जिलाध्यक्ष का विरोधी गुट पहुंचा भोपाल, अजय सिंह से की मुलाकात
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बवाल जारी है। संगठन सृजन के जरिए शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोधी गुट लगातार सवाल उठा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन के कांग्रेसी नेता भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने दिग्गज नेता अजय सिंह से मुलाकात की।
उज्जैन कांग्रेस दो गुटों में बट गई है। दरअसल, शहर और जिलाध्यक्ष का विरोधी गुट भोपाल पहुंचा। जिन नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस मिला था उन्होंने अजय सिंह से मुलाकात की। चेतन यादव, माया त्रिवेदी, हेमंत चौहान, पूर्व विधायक मुरली पोरवाल, दीपक मेहरे, गब्बर कुवांवल, रवि शुक्ला, रमेश परिहार, मुज़ीब, श्रवण शर्मा, राजेश त्रिवेदी ने मुलाकात की है।
आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस ने इन सभी नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस दिया है। सभी पर उज्जैन में समानांतर कांग्रेस चलाने का आरोप लगा है। संगठन सृजन के जरिए शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोधी गुट लगातार सवाल उठा रहा है। संगठन सृजन को लेकर विरोधी गुट ने अजय सिंह से शिकायतें की हैं।
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- उज्जैन से पधारे सम्मनीय साथियों चेतन यादव, माया त्रिवेदी, हेमंत चौहान, मुरली पोरवाल, दीपक मेहरे, गब्बर कुंवावल, रवि शुक्ला, रमेश परिहार, मुजीब, श्रवण शर्मा, राजेश त्रिवेदी आदि के साथ संगठन सृजन को लेकर चर्चा की।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments