लड़की के साथ वीडियो बनवाया MP में BJP नेता के साथ किडनैपर्स ने किया ये बड़ा कांड


मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रहे हैं इसमें एक वीडियो में एक महिला उनपर गंभीर आरोप लगा रही है तो दूसरे में उनके पैसों के लेनदेन की बात सामने आई है वहीं इसे लेकर नेता का दावा है कि उन्हें गन पॉइंट पर किडनैप कर जबरन ये वीडियो बनवाए गए

मध्य प्रदेश के रीवा से कथित बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं अब इन वीडियोज ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है पहले वीडियो में दिवाकर द्विवेदी और एक युवती कार में बैठी हुई दिख रही है इसमें युवती आरोप लगाते हुए कह रही है कि उन्होंने (दिवाकर द्विवेदी) उसके साथ बहुत गलत किया. वहीं, दूसरे वीडियो में दिवाकर द्विवेदी एक सुनसान पहाड़ी इलाके में एक युवक के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं यहां उनके बीच एक करोड़ रुपये के लेनदेन की बात हो रही है अब इन वीडियो को लेकर बीजेपी नेता का कहना है कि उन्हें किडनैप कर ये वीडियो गन पॉइंट पर बनावाई गई हैं फिलहाल, पुलिस अब इन वीडियोज की जांच कर रही है. 

क्या है पूरा मामला

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है उनका कहना कि कुछ लोगों ने उन्हें गन पॉइंट पर किडनैप किया और फिर एक लड़की के साथ उनका अश्लील वीडियो शूट किया दिवाकर द्विवेदी ने अपने बयान में कहा कि किडनैपर्स पहले उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए फिर उनसे कपड़े उतारने को कहा उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी इससे डरकर उन्होंने कपड़े उतार दिए इसके बाद एक लड़की को बुलाया गया और उससे उनपर लिपट जाने को कहा और इसका वीडियो बनाया गया बतौर दिवाकर उनसे जबरदस्ती बुलवाया गया कि उन्होंने लड़की के साथ गलत किया है।

संवाददाता :- रविन्द्र दांगी