टीकमगढ़ के 'मिसाइल मैन' प्रखर विश्वकर्मा को मिला 'राज्य गौरव सम्मान', 30 से अधिक देशों के लोगों को अंतरिक्ष क्षेत्र में शिक्षा दे रहे प्रखर


टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील के रहने वाले युवा मिसाइल मैन ने तकनीक और देशसेवा के क्षेत्र में इस वर्ष का राज्य गौरव सम्मान हासिल किया । प्रखर को सिविल पब्लिक वेलफेयर सर्विस इंडिया द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'राज्य गौरव सम्मान' प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी विशिष्ट पहचान 'मिसाइल मैन' के अनुरूप, रक्षा, अंतरिक्ष तकनीक और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया है। प्रखर विश्वकर्मा की विशेषज्ञता और उनके काम की पहचान अब देश की सीमाओं से बाहर निकल चुकी है। प्रखर एक ऐसे तकनीकी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं जिससे 30 से अधिक देशों के शोधकर्ता और उत्साही लोग जुड़े हुए हैं। इस परियोजना के माध्यम से वे अंतरिक्ष क्षेत्र में महत्वपूर्ण ज्ञान और अनुसंधान कर रहे हैं। प्रखर के इस प्रोजेक्ट ने भारत की तकनीकी क्षमता और उनकी बुद्धिमत्ता का परचम वैश्विक पटल पर लहराया है।

भोपाल में पुरस्कार ग्रहण करने के बाद 'मिसाइल मैन' प्रखर विश्वकर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि "मेरा लक्ष्य हमेशा से ही ज्ञान का प्रसार करना रहा है। मेरे तकनीकी प्रोजेक्ट से 30 से अधिक देशों के लोगों का जुड़ना यह साबित करता है कि भारतीय प्रतिभा में दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता है। यह 'राज्य गौरव सम्मान' मुझे अंतरिक्ष और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में भारत को प्रतिष्ठित करने के लिए प्रेरित करेगा। सभी ने इस अवसर पर कहा कि प्रखर विश्वकर्मा जैसे युवा इंजीनियरों की बदौलत ही भारत, तकनीकी नवाचार में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उनके काम ने टीकमगढ़ को तकनीकी मानचित्र पर एक विशेष पहचान दी है। टीकमगढ़ के इस युवा वैज्ञानिक की वैश्विक उपलब्धि जिले और प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।

संवाददाता :- मोहम्मद ख्वाजा