राजस्व मंत्री के गृह क्षेत्र में खाद की किल्लत: सुबह 4 बजे लाइन में खड़ी हैं महिलाएं, फिर भी नहीं मिला, किसानों में आक्रोश
कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना से मीडिया ने किसानों के खाद की समस्या को लेकर जब सवाल किया तो उनका कहना था कि किसानों के लिए सरकार बड़ी सजग है और अगर किसान को खाद्य की समस्या आएगी तो हम घर-घर जाकर उन्हें खाद्य की बोरी देंगे। लेकिन आज यह जो तस्वीर इछावर से जो आई है, वह हैरान कर देगी। जिसमें महिलाएं भी खाद के लिए लाइन में लगी है। मंत्रीजी अगर खाद की कमी नहीं होती तो महिलाएं सुबह चार बजे लाइन में क्यों लगती ?
जानकारी के अनुसार, इछावर सोसायटी में बड़ी संख्या में महिला और किसान देर रात से खाद के लिए अपना नंबर लगाकर बैठे और कुछ किसान रात भर सोसायटी के बाहर ही रात्रि जागरण करने को मजबूर है। इसके बाद इन्हें खाद नहीं मिली। दरअसल, इछावर ब्लॉक के किसान खाद को लेकर काफी परेशान है। किसानों का कहना है कि खाद की परेशानी चल रही है और इसी को लेकर देर रात से अपना नंबर लगाकर बैठे हैं, तब जाकर एक दो बोरी खाद मिलेगी। बताया गया है कि इस समय खाद की कमी ज्यादा है और मांग अधिक है जिससे किसान परेशान है।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments