नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 के नालियों का हाल, वर्षो से हैं क्षतिग्रस्त


नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42  एस्सार टाउनशिप सड़क मार्ग की नालियां कचरे व झाड़ियों में गायब है। इन नालियों की साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्य कई वर्षो से नही कराई गई है, बल्कि एस्सार टाउनशिप के नालियों के रख-रखाव अदाणी पावर कंपनी कर रही है। 

दरअसल नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 एस्सार टाउनशिप मार्ग की नालियों का इन दिनों रतापता नही है। पूरी नालियां झाड़ियों एवं कचरे में पटी हुई है। जिसके चलते यहां के आसपास के घरों में मच्छरों का भी आतंक है। बताया जाता है कि नालियों की साफ-सफाई नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा कई वर्षो से नही की गई है। जिसके चलते नालियां क्षतिग्रस्त भी हो गई हैं। हालांकि एस्सार टाउनशिप को अब अदाणी पावर ने खरीद लिया है। नालियों तथा सड़क की देख-रेख मरम्मत कार्य इसी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। हालांकि यहां के सड़के भी क्षतिग्रस्त हैं और वाहने के चलते समय धूल  के गुब्बारे भी उड़ते हैं यह समस्या बारिश थमने के बाद से ही शुरू है। इसके पहले गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से इस मार्ग से आने-जाने वाले मुसाफिर वाहन चालक काफी परेशान होते हैं। आसपास के रहवासी बताते हैं कि नगर निगम के सफाई अमले के उदासीनता के चलते नालियां झाड़ियों में गायब है। इधर देवरा मोड़ से टाउनशिप तक की सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कुछ दिन पहले दूसरी बार अदाणी पावर कंपनी के द्वारा सड़क का मरम्मत कार्य कराए जाने के लिए सड़क के मलवे को हटाया गया, लेकिन सड़क का मरम्मत कार्य न कराने ेसे अब इस मार्ग में धूल भी उड़ रही है। स्थानीय नागरिको ने इस ओर निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नालियों की साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की है।

संवाददाता :- आशीष सोनी