4 दिन बाद भी नहीं हो पाई दरिंदे सलमान की गिरफ्तारीः थाने के सामने बच्चों-महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी




 जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम की दरिंदगी करने वाला आरोपी सलमान 4 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी सलमान की गिरफ्तारी को लेकर पिछले दो दिनों से बच्चे और महिलाओं का गौहरगंज थाने के सामने धरना प्रदर्शन जारी है।

कड़ाके की ठंड में विरोध प्रदर्शन जारी

गौहरगंज थाने के गेट पर बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं धरने पर बैठी है। कड़ाके की सर्दी में भी महिलाएं थाने के सामने अपनी मांग को लेकर दो दिनों से लगातार डटी हुई है। महिलाएं आरोपी सलमान की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग पर अड़ी है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि 21 अक्टूबर को गौहरगंज में एक 6 साल की मासूम के साथ 23 साल के सलमान ने दरिंदगी की थी। हैवानियत को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस पिछले 5 दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना को लेकर परिजनों के अलावा हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

संवाददाता :- आशीष सोनी