दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला विश्व कप पर कब्ज़ा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत की शेरनियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात देकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता का परिचय देते हुए 50 ओवरों में 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
शैफाली वर्मा ने 87 रनों की तूफ़ानी पारी खेली, वहीं दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से जलवा दिखाया — पहले 58 रन बनाए और फिर गेंदबाज़ी में 5 विकेट झटककर मैच का रुख ही पलट दिया।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने संघर्षपूर्ण शतक जमाया, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने टिक न सकीं और पूरी टीम 246 रन पर ढेर हो गई।
जैसे ही दीप्ति शर्मा ने आखिरी विकेट लिया, स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हो इंडिया’ के नारों से गूंज उठा। खिलाड़ियों की आंखों में आँसू थे — खुशी और गर्व के।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भावुक होकर कहा —
> यह सिर्फ एक जीत नहीं, यह करोड़ों भारतीय बेटियों का सपना है जो आज सच हुआ। हमने साबित कर दिया कि जब इरादे मज़बूत हों, तो इतिहास झुकता है।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments