AK-47 लेकर चलने वाली लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, आतंकी मॉड्यूल के कनेक्शन में एक और गिरफ्तारी
लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड है शाहीन, लखनऊ के लालबाग निवासी महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल करता था आतंकी मुजम्मिल, स्विफ्ट कार के अंदर से पुलिस ने Krinkob एसॉल्ट राइफल बरामद की थी, पुलिस को इस एसॉल्ट राइफल की तीन मैगजीन भी मिली हैं। पुलिस ने इस एसॉल्ट राइफल के 83 राउंड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने एक पिस्टल 8 राउंड, 2 पिस्टल की मैगजीन और दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं। डॉ. शाहीन शाहिद के कई आतंकी संगठनों से संपर्कों का खुलासा हुआ है, जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ के लिए शाहीन को साथ में लेकर गई है। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़ा हुआ है। इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें कम से कम 3 डॉक्टर शामिल हैं। फरीदाबाद से भारी मात्रा में (लगभग 2,900 किलोग्राम) विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments