सिवरेज एवं पाइप लाइन के ठेकेदारो ने सड़क को किया तहस-नहस, सैकड़ों वार्डवासी परेशान
आलम यह है कि पचखोरा हाउसिंग बोर्ड की पीसीसी सड़क का धीरे-धीरे नामो निशान मिट जा रहा है। पीसीसी सड़क गड्डो का रूप ले ली है। करीब एक किलोमीटर लम्बी सड़क में इतने गड्ढे हो गये हैं कि उसे गिनने में ही कई घंटो का वक्त लग जाएगा। यहां के रहवासी बताते हैं कि अभी तो ठीक है, बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों में इस तरह पानी भरता है कि वाहन स्कूटर व बाईक से चलना जोखिम भरा रहता है। रहवासी यह भी बताते हैं कि सड़क को तहस-नहस करने में सिवरेज एवं पाइप लाइन के ठेकेदार की भूमिका अहम है। ननि के अधिकारियों ने ठेकेदारो पर दबाव ही नही बनाया है। जिसके कारण सड़क की यह हालत हुई है। इतना ही नही सड़क में इन दिनों गड्ढों के अलावा धूल भी पर्याप्त हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को होती है। यहां तक कि इस मोहल्ले में कार रखने वाले रहवासी आने-जाने में झिझकते हैं। साथ ही पीसीसी सड़क में गड्ढो को देख ननि अधिकारियों को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ते। हालांकि रहवासी इस लापरवाही को पूर्व में पदस्थ ननि अधिकारियों पर थोप रहे हैं। नगर वासियों ने इस ओर निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments