पंत की धमाकेदार वापसी, कोहली-रोहित को आराम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने इस बार युवाओं पर भरोसा जताया है, जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। पंत की टीम में वापसी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि वह लगभग एक साल बाद चोट से उबरकर मैदान पर उतरेंगे।
टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, के.एल. राहुल, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार, नितीश कुमार रेड्डी।
पंत की वापसी से टीम को मजबूती
लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत ने शानदार फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वापसी की है। चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी है।
वरिष्ठ खिलाड़ियों को मिला आराम
इस बार टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने विश्राम दिया है, ताकि वे आने वाली सीरीज और टूर्नामेंट के लिए तरोताज़ा रह सकें। वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी फिटनेस कारणों से बाहर हैं।
युवाओं को मिला बड़ा मौका
युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और नितीश कुमार रेड्डी को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है। चयन समिति के मुताबिक, यह भविष्य की टेस्ट टीम तैयार करने की दिशा में एक कदम है।
कब और कहां होंगे मुकाबले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दो मैचों की सीरीज़ 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी,
जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments