पीएम मोदी से आगे निकले नीतीश कुमार,आंकड़ों ने किया हैरान
दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार शाम बिहार चुनाव के एग्जिट पोल आए। एग्जिट पोल के अनुमानों (Poll of Polls) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सत्ता में बड़ी वापसी का संकेत मिला है। 17 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में NDA की वापसी की भविष्यवाणी की है।
2020 में बेहतर नहीं कर पाई थी नीतीश की पार्टी
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी 2020 के चुनाव में बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। माना जाता रहा है कि चिराग पासवान के कारण नीतीश कुमार को कई सीटों पर 2020 के चुनाव में नुकसान हुआ था। अब इस बार (2025) के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है तो हो सकता है इसका फायदा नीतीश कुमार को मिले।
2020 में किसे कितनी सीटों पर मिली थी जीत
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल को 75 सीटें, कांग्रेस को 19, सीपीआई (एमएल) को 12, सीपीआई को 2 और सीपीआईएम को 2 सीटों पर जीत मिली थी। एआईएमआईएम पांच सीटों पर जीती थी. वहीं एनडीए की बात करें तो बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 43 सीटों पर जीती थी। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चार सीट पर और हम को भी चार सीटों पर जीत मिली थी।
2020 के चुनाव के बाद गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल
अलग-अलग एजेंसियों की ओर से भले एग्जिट पोल के आंकड़े जार होने लगे हैं लेकिन 2020 की बात याद करें तो अधिकतर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। कुछ एजेंसियों को छोड़कर यह अनुमान लगाया गया था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। जब चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई तो एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हो गए। इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments