पन्ना पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रैपुरा क्षेत्र से अपहृत नाबालिक बालिका को पुणे, महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द
गुरुवार 27 नवंबर 2025 पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपहृत बालक–बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना वंदना चौहान एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना/चौकी स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है इसी क्रम में थाना रैपुरा के अपराध क्रमांक 43/25 धारा 137(2) BNS में अपहृत नाबालिक बालिका को थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/11/2025 को सुरक्षित दस्तयाब किया गया है।
फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी रैपुरा उ.नि. संतोष सिंह यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा निरंतर तलाश–पतारसी, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखते हुए गहन प्रयास किए गए।
इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने अपहृता को पुणे, महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रैपुरा उ.नि. संतोष सिंह यादव, ASI यशवंत सिंह, आरक्षक राहुल पटेल, महिला आरक्षक रश्मि गोर, HC धीरेन्द्र सिंह, चांदनी जैन का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा समस्त टीम की प्रशंसा की गई है।
संवाददाता :- लखन साहू

0 Comments