क्या सच में चूहों के आगे हारा इंदौर! कुतर डाला शास्त्री ब्रिज, कर दिया इतना बड़ा गड्ढा कि हर किसी के उड़ गए होश
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में भले नंबर 1 है। लेकिन चूहों के आगे शहर हर जगह फेल साबित हो रहा है। MY अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला हो या फिर एयरपोर्ट में यात्री को काटने का मामला हो। हर कोई इनका शिकार हो रहा है। लेकिन इस बार खूंखार चूहों ने एक ब्रिज ही कुतर डाला। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया।
दरअसल, इंदौर के 100 साल पुराने शास्त्री ब्रिज पर एक सड़क धंस गई। जिससे हादसे की आशंका होने के डर में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। जब टीम सड़क भराव करने पहुंची तो वहां चूहों की सेना दिखाई दी। ब्रिज के नीचे करीब 9 से ज्यादा बिल दिखाई दिए। मौके पर पहुंचे नगर निगम के एमआईसी कहा है कि जीएसआईटीएस के तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाकर ब्रिज की जांच करवाई जाएगी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments