कोर्ट में अनिमितता मिलने पर तहसीलदार एवं रीडर तथा पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया गया निर्देश


सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने आज शहरी तहसील कार्यालय पचौर में पहुचकर राजस्व न्यायालय कोर्ट बैढ़न एवं पंजरेह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा में प्राप्त नमांकन, सीमाकंन तथा वटनवारा, नक्शा तरमीम के प्रकरणो का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान कोर्ट के कार्यो में अनिमितता मिलने पर तहसीलदार सविता यादव एवं उनके रीडर तथा पटवारी को समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत नही करने पर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि 15 दिवस के अंदर लंबित राजस्व प्रकरणो का निराकरण कर संबंधित तहसीलदार पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार अपने निर्धारित किए गए दिवसो में कोर्ट संचालित करे। साथ ही प्रकरणो का पूरी गंभीरता के साथ समय सीमा के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने रिकार्ड सुधार के प्रकरणो में संबंधित पटवारियों द्वारा निर्धारित समय पर पटवारी रिपोर्ट उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि प्रकरणो का समय पर निराकरण हो सके।समय समय पर पटवारियों की बैठक आयोजित कर लंबित रिपोर्ट को समय पर पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करे। वही उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली को निर्देश दिया गया कि स्वंय भी राजस्व न्यायालयो का निरीक्षण करे।तथा न्यायालयीन प्रक्रिया में सुधार लाया जायें। ताकि लंबित राजस्व प्रकरणो का समय सीमा कें अंदर निराकरण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सुरेश जाधव, तहसीलदार सविता यादव, अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी